पैड संख्या १२३
विषय सूची —
- साधनकी उत्साह वर्धक बातें
- तीर्थोंमें सावधानीकी बातें
- मनुष्यमें कितने ही दोष हों भजनसे सबका नाश होकर भगवत् प्राप्ति हो जाती है
- भगवान्का ध्यान करनेसे उनके गुण ध्यान करनेवालेमें आ जाते हैं
- व्यवहार कैसा हो इस विषयकी सुन्दर, आदर्श बातें
- सत्संग करें पर एकान्तमें भजन-ध्यानका साधन करना उत्तम है
- सारे संसारमें सच्चिदानन्दघन परमात्मा-ही-परमात्मा परिपूर्ण है
- बुराई करनेवालेके साथ भी भलाईका व्यवहार करें
- सुन्दर व्यवहारकी कल्याणकारी अनमोल बातें